
उत्तराखंड (विकासनगर) 23 फरवरी 2025 : विकास नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बरोटीवाला निवासीएक ग्रामीण की तहरीर पर पुलिस ने बीस-पच्चीस अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट,गाली-गलौज कर ईट व कांच की शीशी से वार कर गंभीर घायल करने आदि विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस के अनुसार, मासूम अली पुत्र मकसूद अली निवासी बरोटीवाला ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में बताया कि उसके मकान के पास राठौर पैलेस है, जिसमें 20 फरवरी की रात को एक शादी समारोह था।रात ग्यारह बजे के करीब कुछ लड़के उसके घर में नशे की हालत में घर के दरवाजे पर पेशाब कर रहे थे। जब रोका तो वे गाली-गलौज करने लगे साथ ही अंदर पैलेस में भीड़ में जाकर मिल गए। बताया कि जब अंदर जाकर उन्हें समझाया गया,तो उन्होंने मारपीट शुरु कर दी और जानबूझ कर हिंदू-मुस्लिम का विवाद बनाने की कोशिश की।
आरोप लगाया कि एक लड़का बंदुक लेकर गोली चलाने लगा और फिर 20-25लड़कों ने ईट, पत्थर, कांच की बोतल मारनी शुरु कर दी। इसमे परिवार के कई सदस्यों को गंभीर चोटें आई हैं। कोतवाल राजेश साहा ने बताया कि 20-25 अज्ञात के खिलाफ मुकृदमा दर्ज कर जांच एसआई राजेंद्र पंवार को सौंपी गई है।