
उत्तराखंड (देहरादून) 22 फरवरी 2025: विधानसभा के बजट सत्र में शुक्रवार को शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पहाड़ी समाज के लिए अम्यादित शब्दों का प्रयोग किए जाने पर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने उनका इस्तीफा मांगा है। आरआरपी के अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का बयान पहाड़ और पहाड़ के लोगोंके प्रति उनकी नफरत को दर्शाता है। उन्होंने विस अध्यक्ष रितू खंडुरी से मांग की है कि यदि कैबिनेट मंत्री माफी नहीं मांगते हैं तो उन्हें अगले विस सत्रों में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगाया जाए।
उन्होंने कहा कि शहरी विकास मंत्री पिछले कार्यकाल में विधानसभा अध्यक्ष भी रह चुके हैं । इसके बावजूद वह कभी सड़कों पर खुलेआम मारपीट व गाली – गलौज करते दिखे और अब विस सत्र में पहाड़ी समाज के लिए अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। कहा कि इससे माननीयों की गरिमा भी समाज में कम होती है। कहा कि माननीयों के इस तरह के कृत्य पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए।