चुनावः सहकारी समितियों के 93 डायरेक्टर वार्डों में होगा घमासान
उत्तराखंड (देहरादून) 7 नवंबर 2025: देहरादून जिले की बहुउद्देशीय किसान सहकारी समितियों (एम-पैक्स) के 93 वार्डों में डायरेक्टर पदों पर घमासान होगा। डायरेक्टर पदों पर चुनाव को लेकर दावेदारों ने प्रचार को धार देनी शुरू कर दी है। आगामी दिनों में डायरेक्टर वार्डों में चुनाव को लेकर घमासान शुरू होगा।
सहकारिता विभाग के मुताबिक जिले की 19 सहकारी समिति के 93 डायरेक्टर वार्डों में मतदान होगा। जबकि, 20 समिति के 336 वार्डों में पहले ही निर्विरोध डायरेक्टर चुने जाने के कारण चुनाव नहीं होगा। हालांकि, सभी 39 समितियों में सभापति और उप सभापति का चुनाव एक साथ 20 नवंबर को होगा। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि जिले में कुल 429 डायरेक्टर पद हैं। 10 नवंबर को सभी समिति कार्यालयों पर अनन्तिम मतदाता सूची चस्पा हो जाएगी। वहीं, चुनाव नामांकन, चिह्न आवंटन आदि अन्य प्रक्रियाओं के बाद 19 नवंबर को डायरेक्टर पदों पर मतदान और परिणामों की घोषणा होगी। जबकि, अगले दिन 20 नवंबर को जिले की सभी समितियों में सभापति व उप सभापति के चुनाव में डायरेक्टर एक साथ मतदान करेंगे
