शिक्षक की पिटाई आंख और कान से से छात्र के निकला खून
उत्तराखंड (हरिद्वार) 6 नवंबर 2025: हरिद्वार के खानपुर क्षेत्र में एक निजी विद्यालय के शिक्षक पर 13 वर्षीय छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। बच्चे के स्वजन ने थाना खानपुर में तहरीर देकर बताया कि पिटाई के कारण बच्चे की आंख और कान से रक्तस्राव होने लगा, जिसके बाद उसकी हालत नाजुक हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर शिक्षक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। आरोपित शिक्षक, स्कूल का संचालक और प्रधानाचार्य भी है।
न्यामतपुर खानपुर गांव निवासी रामकुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका 13 वर्षीय पुत्र आयुष, मिर्जापुर सादात स्थित एस चिल्ड्रन अकादमी जूनियर हाईस्कूल में कक्षा सात का विद्यार्थी है। नौ सितंबर 2025 को वह प्रतिदिन की तरह विद्यालय गया था। आरोप है कि स्कूल में तैनात शिक्षक सतीश कुमार ने अनुशासनहीनता के आरोप में छात्र की बुरी तरह पिटाई कर दी। स्वजन के अनुसार, पिटाई के दौरान बच्चे के बायें कान और बायें आंख से खून बहने लगा। किसी तरह आयुष घर पहुंचा और स्वजन को पी घटना की जानकारी दी। गंभीर सन्तत देखते हुए स्वजन उसे तत्काल लक्सर स्थित एक चिकित्सक के पास ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। एम्स में चिकित्सकों ने बच्चे की जांच कर बताया कि उसकी स्थिति गंभीर है और उन्नत उपचार के लिए उसे दिल्ली या चंडीगढ़ किसी बड़े चिकित्सा संस्थान में रेफर करने की आवश्यकता है। स्वजन उसे दिल्ली एम्स लेकर पहुंचे, जहां उसे भर्ती कर लिया गया है। बच्चे के पिता ने बताया कि डाक्टरों ने कान के पर्दे में गंभीर क्षति की आशंका जताई है, जिसके लिए आपरेशन की आवश्यकता पड़ सकती है। स्वजन का कहना है कि शिक्षक की पिटाई के कारण बच्चे को दिखाई देने और सुनाई देने में भी परेशानी हो रही है। उधर, घाना खानपुर प्रभारी धर्मेंद्र राठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित शिक्षक सतीश कुमार, निवासी पूरनपुर थाना खानपुर के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
