उत्तराखंड (रायवाला)19 अप्रैल 2024: रायवाला पुलिस और एसओजी देहात की टीम ने रायवाला रेलवे अंडर प्रास के नजदीक से 23 पेटी अंग्रेजी शराब सहित दो आरोपितों को गिरप्तार किया है।तस्करी में प्रयुक्त किये जा रहे लोडर वाहन को पुलिस ने सीज किया कर दिया।थाना रायवाला के प्रभारी थानाध्यक्ष सहायक पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चौधरी ने बताया कि नशा मुक्त अभियान के तहत रायवाला पुलिस और एसओजी देहात की टीम ने बुधवार देर रात मुखबिर की सूचना पर रायवाला रेलवे अंडर पास से एक छोटा हाथी लोडर वाहन को रोक कर तलाशी ली। वाहन से 23 पेटी अंग्रेज़ी शराब बरामद हुई। मामले में पुलिस ने कनखल हरिद्वार निवासी राजीव कुमार व राज कूमार वाधवा को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
