
उत्तराखंड (देहरादून) 20 अप्रैल 2024: 127 इन्फेंट्री बटालियन प्रादेशिक सेना गढ़वाल राइफल्स 22 से 26 अप्रैल तक देहरादन में एक भर्ती रैली आयोजित कर रही है। पूर्व सैनिक और एमओआईएफ-सीसी व राज्य वन निगम के पूर्व कर्मचारियों और राज्य वन विभाग के उम्मीदवारों को शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रही है।
यह रैली पुरुषों व महिलाओं के लिए राष्ट्र की सेवा जारी रखने और राज्य के पर्यावरण व जलवायु उत्थान में योगदान देने का एक बड़ा मौका दे रही है। योग्य पूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवार जो 127 प्रादेशिक सेना बटालियन में शामिल होने के लिए इच्छुक हैं । उन्हें 22 अप्रैल से 26 अप्रैल तक होने वाली इस रैली में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। 127 इन्फेंट्री बटालियन प्रादेशिक सेना (पर्यावरण बल) गढ़वाल राइफल्स अपनी स्थापना के बाद से उत्तराखंड को पर्यावरणीय सेवाएं प्रदान कर रही हैं।