
उत्तराखंड (ऋषिकेश /श्यामपुर) 20 अप्रैल 2024: अचानक बदले मौसम में आंधी के दौरान डीएसबी स्कूल के पास एक स्कृटी सवार पर पेड़ गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई। इस दौरान मार्ग पर जाम लग गया। आंधी के दौरान डीएसबी स्कूल के पास स्कूटी सवार पर पेड़ गिर पड़ा। इससे रूषा फॉर्म गुमानीवाला निवासी धर्म बहादूर क्षेत्री की घटनास्थल पर मौत हो गई। पूर्व पार्षद विपिन पंत ने बताया कि धर्म बहादर क्षेत्री 40 वर्ष के थे। वह डीएसबी स्कूल के पास से गुजर रहे थे। इस दौरान आंधी से अचानक एक पेड़ उनकी स्कूटी पर गिर गया। अन्य स्थानों पर भी आंधी से बिजली के पोल,पेड़ मुख्य मार्ग पर गिर पड़े। इससे यातायात अवरुद्ध हो गया। पूर्व पार्षद ने बताया चुनाव ड्यूटी के कारण वन विभाग के कर्मचारी समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। विद्यत निगम के जेई ब्रह्मपाल ने बताया की सभी लाइन चेक करने के बाद लाइट चालू की जाएगी।