उत्तराखंड (देहरादून) 21 अप्रैल 2024: 24 अप्रैल को आयोजित होने वाले समारोह में भारतीय वन सेवा अधिकारी को मेडल एवं डिप्लोमा प्रदान करने के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी (आईजीएनएफए) देहरादून के दिक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी।
वन अनुसंधान संस्थान के दीक्षांत भवन में आयोजित होने वाले समारोह में 60 से अधिक भारतीय के अलावा भूटान के दो अधिकारियों को भी डिप्लोमा दिया जाएगा। इन अधिकारियों को नवंबर 2022 में प्रशिक्षण के लिए प्रवेश दिया गया था। समारोह में टॉपर समेत समेत पांच विशेष पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा 13 डोनर प्राइज अवार्ड दिए जाएंगे। संस्थान के अपर प्राध्यापक एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ एम सुधागर ने बताया कि दीक्षांत समारोह की तैयारी की जा रही है।
