
उत्तराखंड (देहरादून)19 अप्रैल 2024: मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में मरीजों के जबडे, दांत, चेहरे की हड़डी और नाक के अंदरूनी हिस्से की समस्याओं का पता लगाना अब आसान होगा।यहां कोन बीम कम्प्यूटेडटोमोग्राफी (सिटी) की सुविधा जल्द मिलेगी। इसके लिए सीबीसीटीमशीन पहुंच गई है। जिसे जल्द ही एमआरआइ ब्लाक में इंस्टॉल कर दिया जाएगा।
ऊतकों और चेहरे की नसों की तीन आयामों से श्री डायमेंशनल (3-डी)तस्वीरें निकलती है। इससे जबड़े,दांत, नाक के अंदरुनी हिस्से, चेहरे की हड्डियों और साइनस से जुड़ी समस्याओं के बारे में पता लगाया जा सकता है। बता दें, कोन बीम कम्प्यूटेड टोमोग्राफी एक तरह की एक्स-रे इमेजिंग तकनीक है। जिससे दांतों, हड्डियों, नरम
उन्हें चेहरे के आकार और ढांचे की या फिर दांतों व हड़िडियों की संपूर्ण जानकारी चाहिए हो जो कि सामान्य एक्स-रे में नहीं मिल पाती है। तो चिकित्सक इस जांच की सलाह तब देते हैं, डा आशुतोष सयाना ने बताया कि ओरल और मेक्सिलोफेशियल सर्जरी में यह मशीन खासी उपयोगी है। इससे क्लेफ्ट पैलेट(कटे तालू ), इम्पेक्टेड टीथ,दांत की हड्डियों के एक्स-रे मैं काफी सहायता मिलेगी
एक्स-रे इमेजिंग टेक्तीकजड़ मं संक्रमण, रूट कैनाल, फेशियलफ्रैक्वर, टूटे हुए दांत, मसूड़ों केउपचार आदि में मदद मिलेगी। मशीनआ गई है और जल्द इंस्टाल कर दीजाएगी।