सीबीआई ने किया था गिरफ्तार बुधवार को कोर्ट में पेश किया
उत्तराखंड (देहरादून) 18 अप्रैल 2024: एक लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार सीपीडब्ल्यूड़ी के सहायक अभियंता संदीप कुमार को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
मंगलवार को ठेकेदार की शिकायत पर पर सीबीआई की टीम ने निर्माण कार्य में आपत्ति ना लगाने की एवज में एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। सीबीआई की टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया था। बताया गया है कि वीरवार को संदीप को दोबारा से कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा। सीबीआई की जांच में कुछ बैंक खातों की जानकारी मिली है।जिसकी डिटेल निकाली जा रही है । साथही संपत्ति का भी आंकलन किया जा रहा है। बता दें कि धर्मपुर निवासी ठेकेदार दीपक कुमार शर्मा ने सीबीआई से शिकायत की थी। बताया था कि उनकी फर्म का सीमाद्वार आइटीबीपी के लिए आवासीय कालोनी का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य की निगरानी सीपीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता संदीप कुमार के पास है । संदीप कुमार बार-बार निर्माण कार्यों में आपत्ति लगा रहे है । आरोप लगा कि संदीप कृमार ने आपत्ति ना लगाने की एवज में पांच लाख की डिमांड की। सीबीआई की टीम ने एक लाख रुपये एडवांस रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था । इसके बाद उन्हें बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया था।
