प्रेम नगर में लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाश तमंचे की बट से किया हमला।
उत्तराखंड (देहरादून)18 अप्रैल 2024: बेखौफ बदमाशों ने एक बार फिर देहरादून के शांत इलाके डुंगा गांव में लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया। मंगलवार देर रात लूटपाट के इरादे से चार बदमाश ड्ंगा गांव स्थित मकान में दाखिल हुए । आहट सुनकर परिवार के लोगों ने शोर मचा दिया। मंसूबे को विफल होता देख बदमाशो ने फायर कर दिया। परिवार के मुखिया ने बदमाशों को दबोचने का प्रयास किया तो तमंचे की बट से वार कर घायल कर दिया और फरार हो गए।
घटनाक्रम के मुताबिक मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले अनिल शर्मा ने भीड़-भाड़ से दूर ड्रंगा गांव में मकान बनाया और 2020 से यहीं रह रहे हैं।मंगलवार रात करीब 1.50 बजें उनकीपत्नी ममता शौचालय जाने के लिए उठी। इसी बीच उनको कुछ आहट सुनाई दी। देखा कि कुछ बदमाश खिड़की का शीशा तोड़कर घर में दाखिल हो रहे थे। ममता शर्मा ने अपने पति अनिल शर्मा को वक्त रहते आगाह किया। इस पर अनिल शर्मा ने शोर मचा दिया। बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। लूट का मंसूबा विफल होता देख एक बदमाश ने फायर झोंक दिया।
अनिल शर्मा ने हिम्मत नहीं छोड़ी किऔर बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाश ने तमंचे की बट से उन पर हमला कर दिया। जिससे उनके सर पर चोट लग गई आरोप है कि बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए पीड़िता की शिकायत पर प्रेम नगर पुलिस ने चार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
