उत्तराखंड (देहरादून) 5 दिसंबर 2025 : कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि राज्य में उत्पादित फल-सब्जियों और कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश में जल्द ही इंटीग्रेटेड पैक हाउस का निर्माण किया जाएगा।
गुरुवार को अपने कैंप कार्यालय में कृषि एवं उद्यान विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को विभागीय कैलेंडर के अनुरूप सभी कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे करने के निर्देश दिए। बैठक में अधिकारियों ने मंत्री को अवगत कराया कि यह परियोजना किसानों की आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने संबंधित सभी कागजी कार्यवाही शीघ्र पूरी कर निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि इंटीग्रेटेड पैक हाउस से फसल की वैज्ञानिक ग्रेडिंग, सार्टिंग, वाशिंग और पैकिंग की आधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी। इससे उत्पाद अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार होंगे और निर्यात के नए अवसर खुलने के साथ ही बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। फसल के खराब होने की संभावना भी काफी कम होगी, जिससे किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य मिलेगा।
