उत्तराखंड (देहरादून) 5 दिसंबर 2025: अवैध निर्माण और प्लाटिंग के विरुद्ध मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की कार्रवाई गुरुवार को भी जारी रही। पिछले लंबे समय से प्राधिकरण अभियान चलाकर अवैध निर्माण की सीलिंग और अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर रहा है। एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि नियमों को दरकिनार कर भूमि का दुरुपयोग कर रहे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है, ताकि भविष्य में प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध व असंगठित विकास पर अंकुश लग सकें।
उपाध्यक्ष तिवारी ने बताया कि एमडीडीए के क्षेत्रांतर्गत विकसित नगर, शिमला बाईपास व आसपास के ग्रामीण इलाकों में अवैध प्लाटिंग पर गुरुवार को भी कार्रवाई जारी रखी गई। होरोवाला रोड छरबा में मदन सिंह नेगी की ओर से पांच बीघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग का ध्वस्तीकरण किया गया। शेरपुर सेलाकुई में चल रही बड़ी अवैध प्लाटिंग पर भी निर्णायक कार्रवाई हुई। यहां नवीन गुप्ता व अन्य द्वारा लगभग 20 बीघा भूमि में कराई गई अनधिकृत प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। विकासनगर व शिमला बाईपास सहित कई क्षेत्रों में बड़ी कार्रवाई की गई। उपाध्यक्ष तिवारी ने कहा कि विकास को व्यवस्थित, सुरक्षित और नियमानुसार बनाए रखने के उद्देश्य से एमडीडीए रोजाना विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण और कार्रवाई कर रहा है। एमडीडीए का यह अभियान न केवल शहर के सुनियोजित विकास को दिशा दे रहा है, बल्कि आमजन के हितों व सुरक्षा को भी सुनिश्चित कर रहा है।
