
उत्तराखंड (देहरादून) 19 जून 2025: रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड कॉरिडोर को लेकर बुधवार को संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें इंजीनियर, डाक्टर, वैज्ञानिक, पर्यावरणविद, शिक्षक, समाजसेवी, और पर्यटन व सूचना प्रौद्योगिकी सहित अन्य क्षेत्रों के लोग शामिल हुए। देहरादून सिटिजन्स फोरम की ओर से दून पुस्तकालय में देहरादून डायलाग श्रृंखला के अंतर्गत आयोजित संवाद कार्यक्रम में आयोजकों ने बताया कि यह परियोजना शहर में 26 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड मार्गों के नेटवर्क की है, जिसे रिस्पना और बिंदाल नदियों के नदी तल के ऊपर खंभों पर बनाया जाएगा, जिनकी औसत ऊंचाई 15 मीटर होगी। यह कारिडोर शहर की रूपरेखा और पारिस्थितिक संतुलन को स्थायी रूप से प्रभावित कर सकता है। इस कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता जितेंद्र त्रिपाठी और सरकार की आधिकारिक परामर्शदाता संस्था स्पेक्ट्रम के प्रतिनिधियों द्वारा विस्तृत तकनीकी प्रस्तुति दी गई।