
उत्तराखंड (देहरादून) 19 जून 2025: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पाण्डे की अध्यक्षता में परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने एएनएम की लम्बित समस्याओं को लेकर डा. अनुराधा पाल अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ के साथ सचिवालय में बैठक की।
बैठक में एएनएम के प्रशिक्षण के उपरांत पदोन्नति एवं प्रशिक्षण में शिथिलीकरण को लेकर मुख्य रुप से वार्ता की गई जिसमें परिषद द्वारा अपर सचिव को बताया गया कि एएनएम के प्रशिक्षण के उपरांत पदोन्नति में मुख्य समस्या यह है कि वर्तमान में मात्र कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण वो भी केवल गढ़वाल मंडल में ही दिया जा रहा है जो पदोन्नति के लिए रिक्तपदों की संख्या से काफी कम एएनएम को दी जा रही है और इस स्थिति में पदोन्नति से पूर्व ही कई एएनएम सेवानिवृत्त हो जाएंगी। परिषद ने सुझाव दिया कि जिस प्रकार वर्ष 2021 में प्रशिक्षण में शिथिलीकरण देते हुए एएनएम को पदोन्नति प्रदान की गई थी उसी प्रकार वर्तमान में भी शासन को इस आशय का प्रस्ताव प्रेषित किया जाए।
प्रतिनिधमंडल में प्रदेश अध्यक्ष अरुण. पांडे, प्रदेश महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट, हर्ष देव गजोशी, सुरेश चंद्र डबराल, सावित्री देवला, सावित्री देवी आदि उपस्थित रहे।