
उत्तराखंड (डोईवाला)10 जून 2025: दोस्तों के साथ नदी में नहाने गए एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर केशवपुरी निवासी अमन उम्र 13 वर्ष, अपने कुछ दोस्तों के साथ सॉन्ग नदी में नहाने गया था तभी वह नदी की गहराई में चला गया और बाहर नहीं निकल सका। सूचना मिलते ही परिजनों ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केके लूंठी ने बताया शव को कब्जे में लेकर जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।