
उत्तराखंड (मसूरी) 10 जून 2025: देहरादून से मसूरी आते हुए एक कार अनियंत्रित होकर पानी वाले बैंड के समीप गहरी खाई में गिर गई, जिसमें सवार दो लोग घायल हो गये।
जिनको रेसक्यू कर हायर सेंटर देहरादून भेजा गया। कोतवाल संतोष कुंवर ने बताया कि प्रातः साढ़े पांच बजे स्थानीय लोगों से सूचना प्राप्त हुई कि देहरादून से मसूरी आते हुए एक कार पानी वाले बैंड के निकट अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी। जिस पर कोल्हूखेत चौकी कोतवाली मसूरी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर दोनों कार सवारों को खाई से निकाला। कार में चालक नैतिक राज पुत्र रणधीर कुमार सिंह निवासी ग्रेटर नोएडा और अनुराग चौधरी पुत्र केदार चौधरी निवासी रायपुर देहरादून सवार थे। नैतिक के कमर और अनुराग के पैर पर चोटें आईं हैं। दोनों को देहरादून अस्पताल भिजवाया गया। वहीं, दूसरी ओर एक ट्रक इंदिरा कालोनी शिव मंदिर मोड पर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें सवार चालक खिलेंद्र पुत्र कृपाल सिंह निवासी अमरवा यूपी व परिचालक युद्धवीर पुत्र सुरेश निवासी निलोठी दिल्ली दोनों सुरक्षित बच गये। एसआई क्षेत्रपाल सिंह ने यह जानकारी दी।