
उत्तराखंड (देहरादून) 9 जून 2025: अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की ओर गांधी पार्क में आयोजित योग शिविर के अंतिम दिन साधकों को बताते हुए योगाचार्य अरुण कुमार ने कहा कि प्रतिदिन किया गया योग मन और तन को पूरी तरह स्वस्थ और तनाव रहित रहने में मदद करता है।
रविवार की सुबह मेयर सौरभथपलियाल, महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन शर्मा, योगाचार्य अरुण कुमार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित सुरेंद्र कुमार शर्मा, महासभा संरक्षक लालचंद शर्मा ने सामूहिक रूप से योग शिविर के अंतिम दिन के अभ्यास का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर आचार्य अरुण कुमार ने कहा कि हम जो भी योग क्रियाएं करते है, उनसे हमारे अंदर की बीमारी खत्म होती है। अगर कोई भी व्यक्ति प्रतिदिन योग की क्रियाओं को पूर्ण रूप से अपनाता है तो वह स्वस्थचित रहता है। योग से कई सकारात्मक बदलाव होते हैं। इसमें ऐसी-ऐसी बीमारियों का इलाज हुआ है जो लाइलाज करार दे दी गई थी। आयुर्वेद और योग ने ऐसे लोगों को पूर्णता स्वस्थ कर दिया है। उन्होंने सभी साधकों को पिछले चार दिन से सिखाए जा रहे योग के अभ्यास को दुबारा दोहराया। मेयर सौरभ थपलियालने कहा कि योग पुरारी विद्या है और इस विद्या को हमें प्रतिदिन करना चाहिए। आजहम इस विद्या को भूल गए है।
इस अवसर पर दीप्ति भट्ट, नीलम शर्मा, सुदामा, मनमोहन कुमार शर्मा, राजेश नेगी, महेश कोठारी, अवनीश कांत शर्मा, पीयूष गौड, सुधीर आर्य, राम सिंह कश्यप, उमाशंकर शर्मा आदि मौजूद थे।