
उत्तराखंड (देहरादून) 9 जून 2025: साइबर ठगों ने एक शख्स का मोबाइल और ईमेल आईडी हैक कर उसका बैंक खाता खाली कर दिया। गांव में जमीन बेचकर पी-ि ड़त को यह रकम मिली थी। शिकायत पर डालनवाला पुलिस छानबीन कर रही है।
ओल्ड डालनवाला के रहने वाले राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उसने गांव में जमीन बेची थी, जिसकी रकम 8,08,000 रुपए उसके खाते में जमा थे। ठगों ने उनके खाते से यह पूरी रकम निकाल ली। पांच मई से लेकर 14 मई के बीच में पूरा बैंक खाता खाली कर दिया गया। ठगों ने मोबाइल नंबर व इमेल आईडी दोनों चेंज कर दिया, जिसकी वजह से उनके मोबाइल में ओटीपी नहीं आया। 15 मई को पता चला कि उनका खाता ब्लॉक कर दिया गया। पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।।