उत्तराखंड (कोटद्वार) 9 जून 2025: राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर गुमखाल और सतपुली के पास पोकलैंड मशीन के आपरेटर ने मशीन के बाकेट से एक युवक की हत्या कर दी। मामला शनिवार देर रात का है। घटना के बाद मशीन आपरेटर फरार है।
डांडामंडी निवासी 31 वर्षीय सुमन देवरानी अपने दोस्त के साथ कार से सतपुली की ओर जा रहा था। रास्ते में सतपुली मल्ली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर चौड़ीकरण का कार्य हो रहा था। तभी पोकलैंड मशीन को रोकने के लिए सुमन और मशीन आपरेटर के बीच कहासुनी हो गई, जिस पर आग बबूला होकर पोकलैंड मशीन आपरेटर ने मशीन के बकेट से युवक की कूचलकर हत्या कर दी। घटना के बाद मशीन आपरेटर फरार हो गया। सुमन के साथी ने घटना की सूचना सतपुली थाने को दी।
वहीं घटना से गुस्साए परिजनों ने बेस हस्पिटल कोटद्वार पहुंचकर जमकर हंगामा काटा और राष्ट्रीय राजमार्ग 534 को अस्पताल के बाहर कुछ समय के लिए जाम भी किया। इस दौरान परिजनों की पुलिस के साथ कहासुनी भी हुई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया।
सतपुली थाना प्रभारी सोहन लाल टम्टा ने बताया कि बीते शनिवार की देर रात को कोटद्वार-गुमखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान डांडामंडी निवासी सुमन देवरानी व पोकलैंड चालक के बीच मार्ग खोलने को लेकर कहासुनी हो गई।
इसी दौरान पोकलैंड चालक ने पोकलैंड बाकेट से दबाकर सुमन की हत्या कर दी। वहीं, रविवार को क्षेत्र में स्थानीय युवा की मौत की खबर से आक्रोशित लोगों ने सतपुली मल्ली के पास जाम लगाकर प्रदर्शन किया। आक्रोशितों का कहना था कि सड़क निर्माण में लगी कंपनी मनमर्जी से काम कर रही है।
एसडीएम लैंसडाउन ने बताया कि घटना को लेकर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। सीओ पौड़ी ने कहा कि देर रात हुई हत्या की घटना के बाद फारेंसिक टीम सतपुली पहुंच गई है। घटना से संबंधित सबूत जुटाए जा रहे हैं।
बता दें कि लगातार जब से कंपनी द्वारा इस राष्ट्रीय राजमार्ग का काम लिया है, तभी से डराने-धमकाने, गाली-गलौच करने की बाते सामने आ रही है। प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और इसका खमियाजा युवक को जान देकर चुकानी पड़ा। स्थानीय लोगों ने घटना स्थल सतपुली मल्ली पहुंचकर चक्का जाम कर धरना-प्रदर्शन कर जल्द आरोपित को पकड़ने और मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग की। एसडीएम शालिनी मौर्य के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा।
प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कीरत सिंह, सतपुली नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र चौहान, सुरजन रौतेला, रणधीर सिंह, मनीष खुगशाल स्वतंत्र, पूर्व प्रधान जगदंबा डंगवाल, इंद्रजीत असवाल, चंद्रमोहन रावत, वार्ड सदस्य अमन रावत, अभिषेक नेगी, विक्रांत, नरेंद्र, अमन आदि मौजूद थे।
