उत्तराखंड (काशीपुर) 8 जून 2025: भाजपा नेता अनूप अग्रवाल कहां हैं और किस हाल में हैं। इसे लेकर काशीपुर में एक बार फिर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। पूर्व गदरपुर विधायक अरविंद पांडे ने दावा किया है कि अनूप बीती 2 दिसंबर से गायब है। उनके परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है। वह इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा अध्यक्ष से मिलकर न्याय की गुहार लगाएंगे। पूर्व शिक्षा मंत्री पांडे शनिवार को गिरीताल स्थित वरिष्ठ भाजपा नेता अनूप अग्रवाल के आवास पर पत्रकारों से रूबरू हुए। अनूप की माता के साथ प्रेस वार्ता में पांडे ने बताया कि भाजपा के प्रभावशाली नेता और कारोबारी अनूप अग्रवाल बीते दो दिसंबर से लापता हैं। परिजनों ने इस मामले में काशीपुर पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए है। शिक्षा मंत्री एवं अनूप का अपने परिजनों से आखिरी बार संपर्क होली के दिन हुआ था। उसके बाद से उनका मोबाइल बंद है और वे पूरी तरह से लापता हैं। पांडे ने कहा कि अगर अनूप अग्रवाल ने कोई अपराध किया है तो उनके खिलाफ कानून कार्रवाई होनी चाहिए। काशीपुर पुलिस लगातार अनूप के ड्राइवर को हिरासत में लेकर उसे परेशान कर रही है। पूर्व मंत्री ने आशंका जताई कि अनूप के साथ कोई अनहोनी हो चुकी है। कहा कि कुछ प्रभावशाली लोग उनके कारोबार पर कब्जा जमाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रभावशाली लोगों से उनके परिवार को भी खतरा है। पांडे ने कहा कि वह इस मामले को लेकर जल्द ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व अन्य शीर्ष नेताओं से मिलकर न्याय की गुहार लगाएंगे।
