
उत्तराखंड (देहरादून) 8 जून 2025: वाहन पर चढ़कर हुड़दंग और आतिशबाजी करने वाले चार युवकों को राजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी अजय सिंह ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे। आरोपितों के वाहन को सीज कर दिया गया है। राजपुर पुलिस के अनुसार एक जून को सहस्त्रधारा रोड निकट आईटी पार्क के पास रोड पर एक लग्जरी वाहन में चार लोगों द्वारा पटाखे फोड़कर हुड़दंग करने की सूचना मिली। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी अजय सिंह ने थानाध्यक्ष राजपुर को आवश्यक निर्देश दिए गए। उनके निर्देश के अनुपालन में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वाहन को सीज करने के साथ ही उसमे सवार जनी शर्मा, नंदन, बासु कुमार और कपिलै यादव को गिरफ्तार कर लिया। सभी सहस्त्रधारा हाइट देहरादून के रहने वाले हैं।