
उत्तराखंड (पिथौरागढ़) 11 मार्च 2025: जिला मुख्यालय के नजदीक चंडाक-पिथौरागढ़ मोटरमार्ग पर एक कार स्विमिंग पूल के पास से सड़क से नीचे गिर गई। इस दुर्घटना में एक डॉक्टर की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार शनिवार रात लगभग साढ़े 11 बजे जिले के दो डॉक्टर और एक व्यक्ति कार से स्विमिंग पूल के पास घूमने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान उनकी कार असंतुलित होकर ऊपर से नीचे सड़क में गिर गई । इस दुर्घटना में धारचूला अस्पताल में तैनात 27 वर्षिय डा.लक्ष्मण पुत्र प्रेम राम की मौत हो गई। वह मूल रूप से लख्ती, जौरासी, तहसील डीडीहाट के रहने वाले थे। डॉक्टर अमन आलम ने बताया दुर्घटना में नगर के सिटी हास्पिटल में तैनात डॉ.आर रवि कर्नाटक निवासी और पिथौरागढ़, धारचूला निवासी दिव्यांशु घायल हो गए। तीनों को रात में 108 से जिला अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान तड़के डॉक्टर लक्ष्मण का निधन हो गया