
उत्तराखंड (रुद्रप्रयाग) 17 फरवरी 2025: केदारनाथ धाम समेत ऊंची चोटियों पर दुसरे दिन भी बर्फबारी हुई। वहीं निचले इलाकों में बादल छाए रहने से मौसम पहले से ज्यादा ठंडा हो गया है।
दो दिनों से केदारनाथ धाम समेत ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो रही है।हालांकि इस बार दिसंबर और जनवरी में केदारनाथ धाम में कम बर्फबरी हुई है। इससे पैदल मार्ग पर कम बर्फ जमी है। रविवार को भी दोपहर बाद बर्फबारी हुई है। केदारनाथ धाम के साथ ही हिमालय की ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी होने से दोबारा ठंड बढ़ गई है। लोनिवि के ईई विनय झिंक्वाण ने बताया कि भीमबली में विभाग के मजदूर हैं।केदारनाथ धाम और आसपास में रविवार दोपहर बाद भी बर्फबारी हुई है। केदारनाथ में दो दिनों से बर्फबारी के चलते करीब दो फीट नई बर्फ की चादर बिछ गई है।