
उत्तराखंड (टनकपुर 11 फरवरी 2025: उचौलीगोठ गांव से लोहाघाट के गुमदेश क्षेत्र के सुनकरी गांव जा रही बारात की मैक्स वाहन खाई में गिरने से दो बारातियों की मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सोमवार को हुआ। टनकपुर पहंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा शेक जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
सूचना मिलने के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। कुछ देर बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम भी पहुंच गई। दर्घटना में मोहित महर उर्फ बिट्टू (22) पुत्र तानसिंह महर व आकाश सिंह महर(2) पुत्र गंगा सिंह महर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया,जबकि रोहन सिंह महर पुत्र सुरेश सिंह महर, पवन सिंह पुत्र टेहर सिंह सभी निवासी उचौलीगोठ व चालक विजय सिंह रावत पुत्र केशव रावत, निवासी चकरपुर मैत गांव घायल हो गए। घायलों को आपातकालीन वाहन के जरिए उपजिला अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर भेज दिया गया।