
उत्तराखंड (देहरादून) 7 फरवरी 2025: रजनी रावत के नाम से बधाई के नाम पर जबरन पैसा ले जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि घर में घुस कर अश्लील हरकतें की और पैसा ले गए। मामले में रायपुर थाने में नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया है। रवि कश्यप निवासी यमुनोत्री एन्क्लेव पित्थुवाला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया कि बीती मंगलवार की शाम दो लोग महिलाओं के परिधान पहनकर उसके घर आए। आरोप है कि जबरदस्ती 5100 और 2000 नगद के अलावा 3100 रुपये ऑनलाइन ले गए । रवि कश्यप का कहना है कि कुछ दिन पहले रजनी रावत के चेले रीना और ऋजो इलाके में बधाई मांगते हैं,उनसे, उन्होंने समय लिया हुआ था।मंगलवार को लोगों ने आकर अश्लील हरकरतें की और बधाई के नाम पर पैसे ले गए। बताया कि निशा, बिन्नी,अलीशा, ओसीन की टोली है। जो गलत तरीके से रजनी रावत का नाम लेकर बधाई मांगते हैं ।