
उत्तराखंड (देहरादून) 21 जनवरी 2025: निर्माणाधीन मकान में चोरी करने वाले को बसंत विहार पुलिस ने काली मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया है।आरोपित के पास से चोरी की वेल्डिंग मशीन और कटर बरामद हुआ है। थाना बसंत विहार पुलिस के अनुसार 17 जनवरी को अरशद अहमद निवासी टर्नर रोड क्लेमनटाउन ने शिकायत कि चोर ने उनके इंजीनियरिंग एनक्लेव में निर्माणाधीन मकान की साइट से कटर और वेल्डिंग मशीन चोरी कर ली है।
मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने चोर की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू और काली मंदिर कुड़े के ढेर के पास से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शिवम निवासी इंजीनियरिंग एनक्लेव परी महल बसंत विहार को चोरी किए कटर एवं वेल्डिंग मशीन के साथ गिरप्तार किया।