
उत्तराखंड (देहरादून) 20 नवंबर 2024: महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कालेज में मंगलवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का उद्घाटन खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने किया। प्रतियोगिता के पहले दिन एथलेटिक्स, ताइक्वांडो,कबड्डी, खोखो और हैँडबाल के मुकाबले खेले गए।
इस दौरान एथलेटिक्स अंडर 14 बालिका वर्ग की 60 मीटर दौड में चकराता ब्लाक की अनीता और 600 मीटर दौड़ में रायपुर ब्लाक की गायत्री ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में रायपुर ब्लाक की सारा, 800 मीटर दौड़ में विकासनगर की तानिया चौहान और 3000 मीटर दौड़ में रायपुर की रितिका रावत ने प्रथम स्थान हासिल किया। अंडर 20 बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में रायपुर ब्लाक की तनीषा भट्ट, 200 मीटर दौड में रायपुर की सृष्टि, 400 मीटर दौड़ में रायपुर की तनीषा, 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान मनीषा ने प्राप्त किया।टेबल टेनिस अडर 14 बालिका वर्ग एकल विजेता आदिश्री सैनी और युगल विजेता जिया और आयुषी रहे। टेबल टेनिस अंडर 17 बालिका वर्ग एकल विजेता विदिता कश्यप और युगल विजेता सुष्टि और मोनिका,ताइक्वांड़ो अंडर 20 बालिका वर्ग लावण्या सिंह, अंजलि, तन्वी रावत विजेता रहे।