देहरादून हवाई अड्डे से विस्तारा एयरलाइंस की सीधी हवाई सेवाएं आज 21 मार्च से प्रारंभ होने जा रही हैं। देहरादून हवाई अड्डे के उपमहाप्रबंधक नितिन कादयान ने बताया कि विस्तारा एयरलाइन की 21 मार्च से प्रतिदिन चलने वाली सीधी उड़ान बेंगलुरू-देहरादून के लिए शुरू करेगी। नई हवाई सेवा शुरू होने से हवाई यात्रियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा यह सीधी उड़ान बेंगलुरु से प्रातः 11 बजकर 20 मिनट पर देहरादून के लिए उड़ान भरेगी, जो दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेगी
इससे पूर्व विस्तारा एयरलाइन दिल्ली और मुंबई के लिए संचालित होती थी। जबकि देहरादून हवाई अड्डे से केवल इंडिगो की ही बेंगलुरु के लिए हवाई सेवाएं पूर्व में संचालित है। अब विस्तारा ने भी अपनी हवाई सेवाओं का विस्तार करते हुए बेंगलुरू के लिए अपनी उड़ान शुरू की है।