
उत्तराखंड (हल्द्वानी)29 अगस्त 2024: पुलिस युवतियों से छेड़छाड़ करने वाले आरोपित कार सवारों का आज शहर में जुलूस निकालेगी। हल्द्वानी के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है। पुलिस आरोपितों का सबक सीखाने के लिए यह कदम उठा रही है। कोतवाली से आरोपितों को लेकर बाजार में घुमाया जाएगा।
बुधवार को इंटनेट मीडिया में एक वीडियो प्रसारित हुआ था। जिसमें दो युवतियां स्कूटी पर सीधे हाईवे पर जाती हुई दिख रही हैं। इसी बीच एक कार स्कूटी के आगे चल रही है। दूसरी कार पीछे से आ रही है। इसमें युवक कार युवक खिड़कियों से बाहर निकलकर लड़कियों को गलत इशारे करते हुए दिख रहे हैं।
रामपुर रोड कालीपुर निवासी नरेंद्र बिष्ट, रोहित तिवारी, बरेली रोड धानमिल निवासी पंकज रावत व तीनपानी बाइपास निवासी अमन पर छेड़छाड़ व एमवी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।