देहरादून। लोकसभा चुनाव के दौरानचल रही चेकिंग में उडनदस्ते और पुलिस की टीम ने एक कार से सात लाख रुपये पकड़े हैं। एसएसपी अजयसिंह ने बताया कि एफएसटी और राजपुर पुलिस बॉडीगार्ड़ के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक गाजियाबाद नंबर की एसयूवी कार को रोका गया। इस कार में सात लाख रुपये प्राप्त हुए
कार के चालक ने अपना नाम प्रमोद कुमार गर्ग निवासी सूर्यनगर गाजियाबाद बताया। हाल में वह विवेिकानंद ग्राम जोगीवाला में रहता है। उससे पूछताछ में इस नकदी के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया।इसके बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में राजपुर पुलिस के सूपुर्द कर दिया गया है। इस कैश के संबंध में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।