देहरादून। लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा का प्रदेश स्तरीय सेंटर तैयार हो गया है। बीस मार्च को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भाजपा के चुनाव मीडिया सेंटर का शुभारंभ करेंगे।
नए मीड़िया सेंटर के उद्घाटन की तैयारियों को लेकर रविवार को भाजपा मीडिया टीम की बैठक हुई। इस दौरान चुनाव प्रचार की रणनीति को अंतिम रूप दिया गया। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव में 75% मत हासिल करने कालक्ष्य रखा है। इसके लिए पूरा संगठन जुटा हुआ है। बैठक में प्रदेश सहमीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल, राजेंद्र नेगी, प्रदेश प्रवक्ता कर्नलअजय कोठियाल, राजीव तलवार, अजीत नेगी, हरीश चमोली, कमलेश रमन आदि मौजूद रहे।
इन्हें भी पढ़ें
August 23, 2025
March 7, 2025
