
प्रेमनगर पुलिस ने तीन आरोपितों को नामजद कर मुकदमा दर्ज किया
उत्तराखंड (देहरादून)28 जुलाई 2024: मौहब्बेवाला के रहने वाले एक शख्स ने अपने साले व अन्य लोगों पर उसकी सुद्धोवाला स्थित जमीन को फर्जी दस्तावेजों के जरिए हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर प्रेमनगर पुलिस ने तीन आरोपितों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामले में भारूवाला ग्रान्ट बेल रोडमानेव केन्द्र स्कूल के पीछे मौहब्बेवाला के रहने वाले छोटे लाल ने पुलिस को शिकायत दी है। छोटे लाल ने पूलिस को बताया कि वर्ष 2016 में उसे एक लाख रुपये की जरूरत थी।उसने अपने साले चरणपाल निवासी झाझरा से रुपये उधार लेने की बात की, जिसके लिए वह तैयार हो गया। जब उसने रकम वापस करने के लिए एक वर्ष के समय की मांग की तो चरणपाल व उसके भतीजे एनोश ने रकम की एवज में दस्तावेज बनाने को कहा गया।चरणपाल ने उसकी सुद्धोवाला स्थित जमीन का रजिस्टर्ड विक्रय अनुबन्ध पत्र उसके व अपने भतीजे एनोश के बीच किया। एक साल बाद उसने चरणपाल व एनोश से उधार ली हई एक लाख रुपए की रकम गवाहों की मौजूदगी में वापस कर दी और आपसी सहमति से अनुबन्ध पत्र रद्ध कर दिया गया। जिसके बाद उसने अपनी जमीन नवंबर 2023 को दिनेश कुमार को बेच दी। परन्तु अनुबन्ध पत्र के रद्ध होने के बाद भी चरणपाल ने अपने भतीजे एनोश व अरुण गौड़ के साथ मिलकर उसके फर्जी दस्तावेज बनाकर उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपितों को नामजद करते हुए उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।