
उत्तराखंड (गोपेश्वर) 28 जुलाई 2024: बदरीनाथ हाईवे पर बिरही के समीप एक कार के अनियंत्रित होने से कार चालक की मौत हो गई। बीती रात एक कार (एमएच 31 सीएम6183) अनियंत्रित होकर बिरही के समीप सडक किनारे खाई की ओर लटक गई। इस घटना में वाहन चालक खाई में जा गिरा। शुक्रवार देर रात बदरीनाथ धाम की यात्रा कर लौट रहे पति -पत्नी महाराष्ट्र निवासी अनुप ओर तृप्ति की कार बिरहीचाडे के समीप अनियंत्रित होकर सड़क से खाई की ओर लटक गई। वाहनि का दरवाजा खुलने से अनूप अंधेरा होने की वजह से अलकनंदा नदी के किनारे जा गिरा। घटना में अनूप की पत्नी वाहन में ही सुरक्षित रही। घटना की सूचना पर कोतवाली चमोली से पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्य ऑपरेशन चलाया। चालककी पत्नी तप्ति को वाहन से बाहर निकाला गया।अनूप का अभी तक पता नहीं चला है।