उत्तराखंड (देहरादून) 12 नवंबर 2025: देशभक्ति के उत्साह और गर्व से ओतप्रोत वातावरण में दिल्ली पब्लिक स्कूल, देहरादून के एन.सी.सी. कैडेट्स ने ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस अवसर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता, विषय आधारित पोस्टर निर्माण तथा ‘वंदे मातरम्’ के सामूहिक गायन जैसी गतिविधियाँ आयोजित की गई। इन सभी कार्यक्रमों में विद्यार्थियों की राष्ट्र के प्रति गहरी निष्ठा और भारत की सांस्कृतिक धरोहर के प्रति सम्मान झलकता रहा।
निबंध लेखन प्रतियोगिता में छात्रों ने ‘वंदे मातरम्’ के ऐतिहासिक महत्व और स्वतंत्रता संग्राम में इसकी प्रेरणादायक भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए, जबकि पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में उनकी रचनात्मकता और देशभक्ति की भावना चित्रों के माध्यम से साकार हुई। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक गायन रहा, जिसने पूरे परिसर को देशप्रेम और उत्साह से भर दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बी. के. सिंह ने एनसीसी कैडेट्स और उनके मार्गदर्शकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में एकता, अनुशासन और राष्ट्रीय गर्व की भावना को सशक्त बनाते हैं।
