
उत्तराखंड (देहरादून) 11 मार्च 2025: भाजपा विधायक खजान दास ने रविवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट द्वारा गैरसैंण में उत्तराखंड स्वाभिमान रैली करने वाले लोगों को सड़क छाप कहने पर सफाई देते हुए कहा कि यह संभवतः त्रुटिवश उनके मुंह से निकल गया। उन्होंने कहा कि हम सब भी सड़क से ही निकले हैं। हमने राज्य ऑंदोलन में हिस्सा लिया। सड़क पर संघर्ष किया बता दें कि कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल के पहाड़ी समुदाय के प्रति अभद्र बयान के विरोध में पिछले दिनों विभिन्न आंदोलनकारी संगठनों ने गैरसैंण में उत्तराखंड स्वाभिमान रैली की तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें संड़क छाप बता दिया था। जिसमें उन्होंने अपनी गलती मान ली थी।