
उत्तराखंड (देहरादून) 6 मार्च 2025: प्रधानमंत्री उतराखंड के दौरे पर आ रहे हैं। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री नवीन जोशी ने चारधाम यात्रा और अन्य जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर सरकार से जवाब मांगा है।
कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड की जनता और श्रद्धालओं को होने वाली परेशानियों को उजागर करते हुए सवाल उठाएं है। इसमें सोनप्रयाग से केदारनाथ और गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी तो मिल चुकी है, लेकिन इसका काम कब तक पूरा होगा क्या यह भी सरकार की अन्य घोषणाओं की तरह सिर्फ एक चुनावी जुमला बनकर रहे जाएगा जनता सरकार से स्पष्ट जवाब चाहती है।
चारधाम यात्रा के दौरान हेलीकाप्टर टिकटों की फर्जी बुकिंग का मामला सामने आते रहते है। कई श्रद्धालू बिना यात्रा किए ही वापस लौट जाते है इससे आम श्रद्धालुओं को टिकट नहीं मिल पाता और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है। सरकार ने इस घोटाले पर अब तक क्या कार्रवाई की है। चारधाम यात्रा के लिए आनलाइन और आफलाइन रजिस्ट्रेशन में भारी अव्यवस्था देखने को मिल रही है। श्रद्धालुओं को वेबसाइट पर बार-बार तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिससे वह यात्रा की योजना समय पर नहीं बना पाते।आफलाइन काउंटरों पर भी लंबी लाइनें लगी रहती हैं । सरकार इस अव्यवस्था को दूर करने के लिए क्या कदम उठा रही है। कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड की जनता और श्रद्धाल्ओं की ओर से इन सभी सवालों के जवाब मांगती है और सरकार से अपेक्षा करती है कि वह केवल घोषणाएँ करने के बजाय जमीनी स्तर पर ठोस कार्यवाही करे।