
उत्तराखंड (देहरादून) 4 मार्च 2025: कार चोरी के आरोपित को राजपुर पुलिस ने जोहडी रोड के पास से गिरफ्तार किया। उससे चोरी की कार बरामद हुई है। आरोपित पूर्व में नशा तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। थाना राजपुर पुलिस के अनुसार दो मार्च को संजय मितल निवासी इंजीनियर्स एनक्लेव जाखन ने शिकायत दी कि उनके घर के बाहर उनकी कर खड़ी थी जो किसी ने चोरी कर ली। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर बीती देर रात चेकिंग के दौरान जोहड़ी रोड के पास से आरोपित सिद्वार्थ थापा निवासी निकट दुर्गा मंदिर बापू नगर जाखन को चोरी की कार के साथ गिरप्तार किया।पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह नशे का आदी है और नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया था।