
उत्तराखंड (देहरादून) 3 मार्च 2025: देहरादून -मसूरी मार्ग पर भट्टा गांव के पास दो कारों में आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत होने से दोनों कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको 108 एंबुलेंस की मदद से दून अस्पताल भैजा गया।
पलिस ने बताया कि रविवार को भट्ठा गांव के पास कार क्रेटा यूके 08एएन 5631 मसूरी से देहरादून की ओर जा रही थी, वहीं दूसरी ओर कार यूक्क07 डीजी 6679 मसूरी आ रही थी। क्रेटा कार ने सामने से आ रही होडा एक्सेंट को जबरदस्त टक्कर मार दी,जिससे दोनों कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई।
भट्वा गांव के पास भिड़ंत के बाद क्षतिग्रस्त कार सवार अब्दुल हातिमसवार अब्दुल हातिम पुत्र मोहम्मद इब्राहिम और मंसूर अख्तर पुत्र नजाकत अख्तर निवासी कारगी ग्रांट बंजारावाला, देहरादून घायल हो गए,उन्होंने बताया कि होंडा एक्सिंट में जिनको 108 एम्बूलेंस के माध्यम से दून अस्पताल भेजा गया। वहीं क्रेटा कार में सवार राजीव बजाज पुत्र मोहन बजाज निवासी गोविंद विहार कॉलोनी ज्वालापुर हरिद्वार बाल बाल बच गए।