
उत्तराखंड (देहरादून) 2 मार्च 2025: दून में पूर्व सैनिक के 38 साल के बेटे का शव कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। परिजनों ने बताया कि कमरा बंद कर आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मामले की जांच पड़ताल जारी है। पटेलनगर पुलिस के मुताबिक पुलिस कंट्रोल रूम 112 में सूचना मिली थी। बताया था कि चन्द्रबनी चोईला में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर अत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर पुलिस ने देखा कि शव को परिजनों ने फंदे से उतारकर बिस्तर पर रखा हुआ था। युवक के पिता पूर्व सैनिक सुरे्द्र सिंह नेगी से पूछताछ करने पर बताया गया कि उनका बेटा सुखदेव शराब का आदी था। 8 साल पहले उसका तलाक हो गया था। दिन में वह शराब के नशे में था। उसने पहले दूध गिराया और फिर कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। परिवार सदस्य सोच रहे थे कि नशे में सो गया होगा। खाना खिलाने के लिए जब खिड़की से देखा तो सुखदेव फंदे पर लटका था। मौके पर 108 को बुलाया गया और शव को जिला अस्पताल कोरोनेशन भेजा गया।