
उत्तराखंड (रायवाला) 25 फरवरी 2025: रायवाला पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाते हुए 10 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्र में घुम रहे संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है।
इसी अभियान के तहत पुलिस टीम ने हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर तीन पानी पुलिया के समीप कुछ संदिग्धों को दिखाई देने पर एक वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली, जिसमें से पुलिस को 10 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने शराब तस्करी कर रहे हैं कोटद्वार निवासी अभिषेक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर इस न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
वहीं, एक अन्य मामले में पुलिस टीम ने एक मोटर साइकिल सवार युवक को भी शराब तस्करी करते हुए पाम होटल के समीप से धर-दबोचा जिसके पास से चार पेटी देशी शराब बरामद हुई है। युवक की पहचान दानिश निवासी ज्वालापुर हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस ने शराब तस्करी में प्रयोग किया जा रहे मोटर साइकिल व कार को सीज कर दिया है।