
उत्तराखंड (देहरादून) 2 फरवरी 2025: केन्द्र सरकार द्वारा पेश किये गये आम बजट में हेल्थ सेक्टर के लिये की गई घोषणाएँ पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने खुशी जताई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताते हुये कहा कि बजट में किये गये प्रावधानों से प्रदेश के स्वास्थ्य सेक्टर को खासा फायदा मिलेगा।
|डॉ. रावत ने कहा कि राज्य सरकार मेड़िकल ट्रिज्म पर पहले से फोकस रही थी और अब केन्द्रीय बजट में इसे बढ़ावा देने का प्रावधान किया गया है, जिससे राज्य सरकार की योजनाओं को और बल मिलेगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि बजट में सभी जिला अस्मतालों में डे केयर कैंसर सेंटर की स्थापना का प्रावधान किया गया है, जिससे प्रदेश के जिला अस्पतालों में भी कैंसर रोगियों को उपचार मिल सकेगा।