
उत्तराखंड (देहरादून) 22 जनवरी 2025: दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में मरीजों को घंटों कतार में नहीं खड़ां रहना पड़ेगा। यहां अब ओपीडी में टोकन सिस्टम लागू होगा। मेडिसिन व सर्जरी विभाग में यह व्यवस्था प्रयोग के तौर पर शुरू की गई थी। जो सफल रही। अब इसे अन्य विभागों में भी चरणबद्ध ढंग से लागू किया जाएगा। इसी क्रम में मंगलवार को टीबी व चेस्ट विभाग में इसकी शुरुआत की गई। हजारों मरीज रोज आते हैं। दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय प्रदेश के प्रमुख सरकारी अस्पतालों में शुमार है। जहां हर दिन दो से ढाई हजार मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं। मरीजों को पहले पर्चा बनवाने के लिए कतार में लगना पड़ता है। इसके बाद चिकित्सक के कक्ष के बाहर बारी आने का इंतजार करना होता है। बीमार मरीजों को घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ता है। जिससे उनकी तकलीफ बढ़ जाती है। इस परेशानी को ध्यान में रखकर टोकन सिस्टम लागू किया जा रहा है। प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डा. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि मेडिसिन विभाग से इस व्यवस्था की शुरुआत की गई थी। कुछ वक्त पहले सर्जरी विभाग में व्यवस्था शुरू की गई। दोनों जगह यह सफल रहा। अब टीबी एवं चेस्ट विभाग में भी व्यवस्था शुरू की जा रही है।इस व्यवस्था के तहत मरीज ओपीडी में पहुंचेगा तो बाहर उसे टोकन नंबर दिकर पर्चो जमा कर लिया जाएगा। टोकन के हिसाब से जब भी मरीज का नंबर आएगा इसे डिस्प्ले बोर्ड में दर्शाया जाएगा।