
उत्तराखंड (देहरादून) 23 नवंबर 2024: विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर दून के एक युवक से करीब साढ़े तीन लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया गया है। नौकरी के लिए युवक को भेजे गए दस्तावेज फर्जी निकले। पीड़ित की शिकायत पर नेहरू कालोनी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। धर्मपुर के रहने वाले मंजीत कुमार ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि वह वर्तमान में सेल्समैन की प्राईवेट जॉब करता है। माह जून में विदेश जाने के लिए ऑन लाइन सर्च करने पर एक मोबाइल नम्बर मिला।संपर्क करने पर कॉल उठाने वाले ने खुद को जनरल मेल्स आईएलसी का कर्मचारी बताया और उसे जॉब ऑफर की। जॉब लगवाने के नाम पर कॉलर ने उससे उसके डाक्यूमेंन्ट मांगे। इसके बाद उससे डाक्यूमेन्ट वैरिफिकेशन व डाक्यूर्मेन्ट उपलब्ध करवाने के नाम पर रकम् मांगी गई। उसने अलग-अलग समय में 3 लाख 49 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। बार-बार रकम मांगे जाने पर उसे धोखाधडी का पता चला। मंजीत कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।