
उत्तराखंड (देहरादून) 20 नवंबर 2024: आस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो शादी के 29 साल बाद अलग हो रहे हैं। दोनों की तरफ से जारी बयान पर वकील वंदना शाह ने कहा कि आपसी रिश्ते में आए भावनात्मक तनाव के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया।
शाह ने बताया कि एक-दूसरे के प्रति गहरे प्रेम के बावजूद उन्हें लगा कि तनाव और दिक्कतों ने उनके बीच कभी ना भरी जा सकने वाली खाई बना दी है। दोनों में से कोई भी इसे भर पाने में सक्षम नहीं है। दोनों की शादी 1995 में हुई थी और उनके खतीजा, रहीमा और अमीन नाम के तीन बच्चे हैं।