
नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त को दिए मामले में दोषियों को चिन्हित करने के निर्देश
उत्तराखंड (देहरादून)18 मई2024: नगर निगम के करोड़ों रुपये के घोटाले से अधिकारी भी सवालों के घेरे में हैं । पिछले 5 सालों तक यह खेल चला लेकिन ना तो स्वास्थ्य अनुभाग के अधिकारियों को भनक लगी और ना ही उच्च अधिकारियों को ऐसे में राजनीतिक दबाब से भी इनका नहीं किया जा सकता क्योंकि 2024 में जैसे ही बोर्ड खत्म हुआ। प्रशासक के रूप में डीएम सोनिक ने कमान संभाली तो यह मामला पकड़ में आने में देरी नहीं लगी।
स्वच्छता समिति घोटाले में सुपरवाइजर, इंस्पेक्टर और समिति के पदाधिकारी से रिकवरी की जाएगी नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त को मामले में दोषियों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं।
स्वच्छता समिति में पर्यावरण मित्रों की तनख्वाह में घोटाले की बात सामने आई थी। जिला अधिकारी सोनिका के आदेश पर सीडीओ की ओर से की गई जांच में सामने आया 99 पर्यावरण मित्रों की तनख्वाह सिर्फ कागजों में दी गई। हकीकत में यह पर्यावरण मित्र निगम में थे ही नहीं इस तरह 8 करोड़ से ज्यादा रुपए का घोटाला किया गया । जांच के बाद अब नगर निगम इस रकम की रिकवरी की तैयारी में जुट गया है।