
उत्तराखंड (देहरादून)8 मई 2024: पुलिस के विजिलेंस विभाग ने घूस लेने के आरोप में लाइनमैन समेत दो को गिरफ्तार किया है। आरोपितों को 4500 रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया गया। इस मामले में महिला ने विजिलेंस के टोल फ्री नंबर पर शिकायत की थी। महिला ने बताया कि उनके मकान में बिजली कनेक्शन बेटे के नाम था। अब एक किलोवाट के कनेक्शन के लिए उनसे पैसे की मांग की गई।
महिला ने बताया कि उनके बेटे के नामसे पहले कनेक्शन था। 10 साल पहले केकनेक्शन के बाद नया मकान बनाया। अबउन्होंने एक किलोवाट कनेक्शन के लिएआवेदन किया। कनेक्शन का आवेदन करनेके बाद लाइनमैन और उनके साथी उनके घरआए। उन्होंने कहा कि नए कनेक्शन काआवेदन निरस्त हो गया है। बिजली कनेक्शनके लिए दोनों न 5000 रुपए रिश्वत की मांगी ।
इस बात की शिकायत महिला ने पुलिस को टोल फ्री नंबर पर की। शिकायत के बाद मामले के प्राथमिक जांच की गई।
जांच के दौरान शिकायत सही प्रतीत होने के बाद आरोपित लाइनमैन शशेन्द्र सिंह रावत,हेल्पर लाइनमैन प्रमोद विद्युत विभाग,उपखण्ड मोहनपुर को महेन्द्र चौक,प्रेमनगर से 4500 रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया निदेशक सतर्कता डॉ. वीमुरुगेशन ने ट्रैप टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।