
उत्तराखंड (देहरादून) 8 मई2024: पुलिस में दरोगा की बेटी की बीते रविवार रात को हुई हत्या के मामले में आरोपी युवक का दूसरे दिन भी कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस इस मामले में कई अहम बिंदओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।पुलिस को अंदेशा है कि युवती की हत्या में एक से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं। यही वजह है कि पुलिस ने जांच का दायरा बढाते हुए आरोपी युवक शैलेंद्र भट्ट के दोस्तों से भी पूछताछ की है। हत्याकांड वाले रात शैलेंद्र के साथ मौजूद उसके दोस्त से घटनाक्रम के बारे में गहनता से पूछताछ की गयी, हत्याकांड को लेकर पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। दरअसल, तीन पानी हाथी अंडरपास के नीचे जिस जगह आरती की लाश मिली वहां पर आपसी संघर्ष के कोई निशान नहीं मिले। जाहिर सी बात है जब युवती की हत्या की गई होगी तो बचाव के लिए आपसी संघर्ष भी हुआ होगा। मगर पुलिस को मौके के हालात इसके विपरीत दिखे। ऐसा भी हो सकता है कि हत्या कहीं और कर लाश अंडरपास के नीचे फेंकी गयी।