
चमन विहार में अपहरण की कहानी का पर्दाफाश
उत्तराखंड देहरादून 17 अप्रैल 2024: चमनविहार में किशोरी के किडनैप की कहानी पूरी तरीके से फेक निकली।नए स्कूल में जब उसका मन नहीं लगा तो उसने किडनैप की पटकथा लिख डाली खास बात ये है कि किशोरी ने स्टोरी भी ऐसी बनायीं की हर किसी के होश उड़ गए । सोमवार की रात में को पटेल नगर कोतवाली पुलिस को चमन विहार कॉलोनी में एक किशोरी के अपहरण का प्रयास किए जाने की सूचना मिली सूचना पर तत्काल सीओ सदर व प्रभारी इंसपेक्टर पटेलनगर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना को लेकर किशोरी से जानकारी हासिल की गई तो उसने बताया कि शाम करीब 7 बजे टयूशन से घर आते समय कार सवार दो लोगों ने उसे खींचकर जवरदस्ती अपनी कार में बैठा लिया।
पुलिस को बताया कि उसे रूमाल पर कुछ सुंघाया। लेकिन, उसने अंदर सांस नहीं ली।उसे बेहोशी की हालत में देख मेन रोड पर दोनों में से एक व्यक्ति सिगरेट पीने के लिए उतरा। जबकि दुसरा फोन पर बात करने लगा। मौका देखकर वह किसी तरह कार से बाहर निकलकर घर पहुंच गई। एसएसपी ने सीओ सदर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की। किशोरी के बताए अनुसार सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। लेकिन कुछ भी जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लगी। काउंसलिंग करने पर पता चलाकि वह पहले ओलंपस हाईस्कूल में पढ़ती थी।लेकिन, इस वर्ष उसके घर वालों ने उसका एडमिशन माउंट लिटा जी स्कूुल में कराया।इसके बाद जब वह सोमवार को स्कूल गई तो उसका कोई दोस्त न होने के कारण उसका मन नहीं लगा। उसने पुरने स्कूल में दोबार दाखिले के लिए घर वालों को कहा। और ट्यूशन से आते वक्त किडनैप की झूठी सूचना दे दी।