
उत्तराखंड (देहरादून) 2 अगस्त 2025: चोरी के मामले में एक दिन पहले ही छूटकर जेल से बाहर आए शख्स को नेहरू कालोनी पुलिस ने 24 घंटे में ही चोरी के आरोप में फिर से जेल भिजवा दिया। नशे की लत के चलते उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। नेहरू कालोनी पुलिस के अनुसार आज उमर जैदी निवासी ओल्ड नेहरू कालोनी ने शिकायत दी कि 31 जुलाई की रात उनके घर के बाहर खड़ी उनकी वैन किसी चोर ने चोरी कर ली। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास व आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगालते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारियां जुटाई। साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए पूर्व में वाहन चोरी की घटना में प्रकाश में आए आरोपितो की वर्तमान स्थिति की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया। पुलिस टीम द्वारा किए जा रहे प्रयासों से घटना को अंजाम देने वाले अकिल खान निवासी लास्ट इन्दर रोड संजय कालोनी रायपुर को चौकी गेट लालतप्पड़ के पास से चोरी की वैन के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह पूर्व में चोरी के मामले में जेल गया था। जहां से वह एक दिन पहले ही छूटकर बाहर आया था। बाहर आने के बाद अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए रात में नेहरू कालोनी क्षेत्र से वैन को चोरी किया। जिसे बेचने के लिए वह बिजनौर जा रहा था, परन्तु पुलिस ने उसे पहले ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की गई